सरदारशहर के लोगों ने कलेक्टर को सौंपा पत्र:बिजली विभाग को जमीन और सोनपालसर को पंचायत का दर्जा देने की मांग
सरदारशहर के लोगों ने कलेक्टर को सौंपा पत्र:बिजली विभाग को जमीन और सोनपालसर को पंचायत का दर्जा देने की मांग

सरदारशहर : सरदारशहर के उपखंड क्षेत्र से एक प्रतिनिधिमंडल ने चूरू कलेक्टर अभिषेक सुराणा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बिजली विभाग के लिए भूमि का नामांतरण और सोनपालसर को ग्राम पंचायत का दर्जा देने की मांग रखी।बैठक में मुलायमसिंह, मीतासर मुनिदास स्वामी, उम्मेदसिंह राठौड़, पवन कुमार जोशी, जुगलसिंह राठौड़, हुम्मीचन्द सुथार और ओमप्रकाश सुथार सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे। कलेक्टर सुराणा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे शत-प्रतिशत मांगों को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे।