[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विश्व हिंदू परिषद की मातृ शक्ति आयाम द्वारा गणगौर के स्वागत में बिंदोरा कार्यक्रम आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

विश्व हिंदू परिषद की मातृ शक्ति आयाम द्वारा गणगौर के स्वागत में बिंदोरा कार्यक्रम आयोजित

विश्व हिंदू परिषद की मातृ शक्ति आयाम द्वारा गणगौर के स्वागत में बिंदोरा कार्यक्रम आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : विश्व हिंदू परिषद की मातृ शक्ति आयाम द्वारा गणगौर के स्वागत में बिंदोरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मातृशक्ति संयोजिका अनिता कुमावत ने बताया कि गणगौर, भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो मातृशक्ति की समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है।

कार्यक्रम में महिलाओं और नवयुवतियों ने गणगौर के मंगल गीत गाए और राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर नृत्य किया, जिससे माता गणगौर को रिझाया गया। इस विशेष अवसर पर मातृशक्ति संयोजिका अनिता कुमावत के साथ पिंकी जांगिड़, सुनीता जांगिड़, निकिता जांगिड़, हरप्यारी देवी स्वामी, मनिषा जांगिड़, पलक, बबिता जांगिड़, मुखली कुमावत, मीरा कुमावत, कविता, सरला देवी, संपत्ति, सीता, संजू, कुसुम, मीना देवी, छोटी देवी, शिफू देवी सहित अनेक महिलाओं और नवयुवतियों ने भाग लिया और इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाया। यह कार्यक्रम क्षेत्र में महिला शक्ति के उत्साह और परंपरा के प्रति प्रेम को दर्शाता है।

Related Articles