श्री श्री 1008 बाबा सुंदरदास जी महाराज की 70वीं पुण्यतिथि आज
भजन सम्राट प्रकाश माली देंगे भजनों की प्रस्तुति
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
जाखल : श्री श्री 1008 बाबा सुंदरदास जी महाराज की 70वीं पुण्यतिथि आज धूमधाम से मनाई जा रही है। इस विशेष अवसर पर उनके समाधि स्थल जाखल पर प्रसादी और भव्य जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में भजन सम्राट प्रकाश माली अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे, जो श्रद्धालुओं को एक अद्भुत भक्ति रस में सराबोर करेंगे। नवलगढ़ विक्रम सिंह जाखल ने क्षेत्रवासियों से इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम में पधारने का निवेदन किया है, ताकि सभी मिलकर बाबा सुंदरदास जी के चरणों में श्रद्धा अर्पित कर सकें और इस पुण्यतिथि को भव्य तरीके से मनाया जा सके।