[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजगढ़ में अप्रैल में शुरू होगा कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का कार्य : विधायक श्रवण कुमार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सूरजगढ़ में अप्रैल में शुरू होगा कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का कार्य : विधायक श्रवण कुमार

सूरजगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रवण कुमार के प्रयासों से राज्य सरकार आई एक्शन मोड में, झुंझुनूं जिले को जल्द मिलेगा कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पानी

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पानी जल्द ही आने वाला है इस हेतु विधायक श्रवण कुमार ने विधानसभा के तृतीय सत्र में पानी का मुद्दा जोर-जोर से उठाया था। इस पर सरकार ने एल एन टी कंपनी द्वारा अप्रैल 2025 में कार्य शुरू करवाया जाएगा। विधानसभा चुनाव में विधायक श्रवण कुमार ने जनता से वादा किया था कि सूरजगढ़ की जनता को पानी पिलाये बिना मैं चैन की सांस नहीं लूंगा, अब यह वादा जल्द ही पूरा होने वाला है।

विधायक श्रवण कुमार ने बताया कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बहुउद्देशीय विकास हेतु लगातार प्रयास कर रहे हैं। जनता से किए गए सभी वादे एक-एक कर पूरे किए जा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़ में जल जीवन मिशन योजना के तहत किए गए ट्यूबवेलो के विद्युत कनेक्शन बील के भुगतान के अभाव में विभाग द्वारा काट दिए गए थे विधायक ने सरकार के उच्च अधिकारी वर्ग प्रमुख सचिव, वित्त सचिव आदि से मिलकर तुरंत कनेक्शन जुड़वाए हैं। इसी प्रकार स्वायत शासन विभाग के नगर निकायों द्वारा दिए जाने वाले अकृषि भूमि अभ्यार्पण एवं फ्री होल्ड पट्टा जारी करने के नियमों में परिवर्तन करवा नगर पालिकाओं के लिए आवास हेतु 5000 वर्गमीटर, गैर आवासीय हेतु 2500 वर्ग मीटर, नगर निगम/परिषद के पट्टो के लिए आवासीय हेतु 10000 वर्ग मीटर, गैर आवासीय हेतु 5000 वर्ग मीटर, नगर निगम के आवासीय पट्टे हेतु 25000 वर्ग मीटर एवं गैर आवासीय हेतु 10000 वर्ग मीटर तक के पट्टे जारी करने का अधिकार दिया गया है।इस से ऊपर के पट्टे राज्य सरकार की स्वीकृति के पश्चात जारी किए जाएंगे।

नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डीपी सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरजगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रवण कुमार ने विधानसभा में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पानी लाने हेतु जोर शोर से आवाज उठाई थी। पानी नहीं देने पर राज्य सरकार को चेतावनी दी थी कि वे जन आंदोलन कर प्राणों की आहुति दे देंगे। इस पर सरकार ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर अप्रैल में एलएनटी कंपनी से कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस पर सूरजगढ़ की जनता ने विधायक का आभार व्यक्त कर खुशी जाहिर की है।

Related Articles