[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजगढ़ में रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सूरजगढ़ में रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन

सूरजगढ़ में रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन

सूरजगढ़ : नगरपालिका क्षेत्र सूरजगढ़ के वार्ड नंबर 7 में पार्षद प्रतिनिधि एवं समाज सेवी हरिसिंह बड़सीवाल द्वारा रोज़ा रखने वाले मुस्लिम भाइयों को रोज़ा इफ़्तार करवाई गई। अवसर पर नगर पालिका के पार्षद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर प्रसाद सैनी ने बोलते हुए कहा कि रमजान का महीना शांति एवं भाई चारे का पैगाम लेकर आता है। उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों को आगामी ईद की बधाई भी दी।सूरजगढ विधायक पुत्र जयप्रकाश श्रवण कुमार,शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह चेतीवाल, पार्षद सांवरमल सैनी, नगर कांग्रेस महासचिव रफीक खान, पार्षद प्रतिनिधि हरिसिंह बड़सीवाल, मुकेश खान, सुरेश बड़गुजर, गोकुलराम चेतीवाल, बुद्धराम सोलंकी, नंदकिशोर बड़गुजर, गुलाबसिंह चेतीवाल, भागीरथ माहवर, जाफर कुरैशी, इकबाल कुरैशी, अनवर अली, बाबू कुरैशी, सुरेश चेतीवाल, अयुब खान, शौकत कुरैशी, अकरम अली, अदरीश खान, फ़तु खान, नथु खान, बाबू सिक्का, लाल खान, अकबर खान, शौकीन अली, सदीक सिक्का, मुन्ना खान, मुबारक अली, जावेदअली, नसीर, घिसा खान, खादिम खान, आदिल, समीर, साहिल, तयुब खान, अलिशेर खान, सदाम हुसैन, जीवन खान सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

Related Articles