नाबालिग छात्र के साथ कुकर्म करने का मामले में सरकारी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज
नाबालिग छात्र का डेढ़ साल तक यौन शोषण:परेशान रहने लगा तो मां ने पूछताछ की

खेतड़ीनगर : खेतड़ी नगर में एक नाबालिग छात्र के साथ सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा गलत हरकत करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र की माता की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि एक महिला ने रिपोर्ट दी कि उसका नाबालिग बेटा सिंघाना की निजी स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ाई करता है। छात्र पिछले काफी समय से परेशान रह रहा था, जिस पर मंगलवार को उसको बैठाकर परेशान रहने का कारण पुछा तो उसने बताया कि 15 सितंबर 2023 को वह नेहरू पार्क में गया था।
इस दौरान आरोपी मुकेश मीणा ने उसे बहला फुसलाकर गाड़ी में बैठाकर एक क्वार्टर में ले गया, जहां उसके साथ यौन शोषण किया। इसके बाद उसे हाट बाजार के पास छोड़ दिया तथा किसी को बताने पर धमकी दी।
इसके बाद 27 जनवरी 2025 को जगदंबा मार्केट में सामान लेने के लिए गया तो वह उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गया तथा आवासीय क्वार्टर में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती यौन शोषण किया।
इस घटना से परेशान होकर छात्र ने स्कूल जाना छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी मुकेश कुमार छात्र के पास बार बार फोन करने लगा, जिससे वह परेशान होने लगा। छात्र के साथ हुई घटना से वह काफी डर गया तथा काफी सहमा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों के होश उड़ गए तथा छात्र को लेकर परिजनों ने थाने में पंहुचकर उसके साथ हुई घटना की जानकारी दी।
सिंघाना थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में है टीचर की पोस्टिंग
परिजनों ने बताया- आरोपी मुकेश मीणा सिंघाना थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में हिंदी शिक्षक के पद पर पिछले ढाई साल से कार्यरत है।
थानाधिकारी ने बताया कि महिला की ओर से दी गई रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। – विजय कुमार चंदेल थानाधिकारी, खेतड़ी नगर