[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुणीनीचा पंचायत के गठन का विरोध: ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, माधोगढ़ में रखने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गुणीनीचा पंचायत के गठन का विरोध: ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, माधोगढ़ में रखने की मांग

गुणीनीचा पंचायत के गठन का विरोध: ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, माधोगढ़ में रखने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा 

खेतड़ी : राज्य सरकार की ओर से पंचायतों के पुनर्गठन के फैसले के बाद ग्रामीणों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। बुधवार को माधोगढ़ के ग्रामीणों ने एसडीएम मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपकर गुणीनीचा पंचायत के गठन का विरोध किया है।ग्रामीणों का कहना है कि गुणीनीचा पंचायत के गठन से उनकी ढाणियों को माधोगढ़ से अलग किया जा रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने मांग की है कि उनकी ढाणियों को वर्तमान पंचायत माधोगढ़ में ही रखना चाहिए।

ग्रामीणों ने बताया कि खेतड़ी उपखंड के गुणीनीचा को पंचायत पुनर्गठन के तहत कुछ राजस्व गांवों को मिलाकर नई पंचायत बनाने की कवायद की जा रही है। नवसृजित पंचायत गुणीनीचा में कोल्याली, गुणीनीचा व बुरका को मिलाकर पंचायत बनाई जा रही है, जबकि राजस्व गांव गुणीनीचा के अन्तर्गत ढाणी कालसा, ढाणी फागणा, सिराधना की ढाणी, चनीजा की ढाणी, गराटियो की ढाणी, पुवाला की ढाणी, कायमखानी ढाणी आती है। इन सभी ढाणियों को माधोगढ़ से अलग कर गुणीनीचा पंचायत बनाई जा रही है, जबकि वर्तमान पंचायत का मुख्यालय इन के करीब है तथा नई पंचायत में शामिल करने से काफी दुरी हो जाएगी, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।एसडीएम मुकेश चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर मंगेज सिंह, योगेश कुमार, देशराज, मुलचंद, रोहिताश, गिरधारी लाल, बंशीधर, प्रहलाद सिंह, गोकुलचंद, ओमप्रकाश, रामकिशन सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। उन्होंने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर जल्द ही जिला कलेक्टर से भी मिलेंगे।

Related Articles