मोटर गैराज में तोड़फोड़ मामले में 9 गिरफ्तार:जेसीबी और कैम्पर गाड़ी भी जब्त, पीड़ित के आमरण अनशन के बाद पुलिस का एक्शन
मोटर गैराज में तोड़फोड़ मामले में 9 गिरफ्तार:जेसीबी और कैम्पर गाड़ी भी जब्त, पीड़ित के आमरण अनशन के बाद पुलिस का एक्शन

गुढागौड़जी : झुंझुनूं जिले के गुढागौड़जी थाना क्षेत्र में रोशन मेघवाल के मोटर गैराज पर तोड़फोड़ और जातिसूचक गालियां देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त एक जेसीबी मशीन और बिना नंबर की एक कैम्पर गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। मामले को लेकर पीड़ित रोशन मेघवाल और उनके समर्थकों द्वारा आमरण अनशन किया गया था, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के नेतृत्व में भी बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया था। गुढ़ा ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। अनशन के दौरान प्रदर्शनकारी राजेश देवी और रोशन लाल की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर रोशन लाल को जयपुर रेफर किया गया था।
यह था पूरा मामला
पीड़ित रोशन मेघवाल ने गुढागौड़जी थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी खातेदारी भूमि पर जबरन कब्जा करने की नीयत से कुछ लोगों ने जेसीबी और कैम्पर गाड़ियों से तोड़फोड़ की। रोशन ने अपनी शिकायत में बताया कि वह इस भूमि पर दो टिन शेड बनाकर रह रहे थे और वहीं वाहन रिपेयरिंग का काम करते थे।
घटना के दिन वह घर से बाहर थे। जबकि उनकी बेटी, दो पुत्र और बहन माया देवी घर पर मौजूद थे। इसी दौरान 40-50 लोग 7-8 कैम्पर गाड़ियों में सवार होकर आए। इनमें कैलाश डुडी, जयकरण डुडी, विकास फौजी जाखल, विनोद चौधरी (जिला परिषद सदस्य) सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं और गैराज के गेट को कैम्पर से टक्कर मारकर तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने जेसीबी से टिनशेड और वहां खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ। पीड़ित राजेश ने बताया कि उनकी बहन माया देवी जब घर से बाहर आई तो आरोपियों ने उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचाई। जाते-जाते आरोपी धमकी देकर गए कि जल्दी ही जान से मार देंगे।
न्याय की मांग, पुलिस पर कार्रवाई का दबाव घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल था। पीड़ित पक्ष ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी सजा दिलाने की मांग की थी। इसको लेकर पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और अन्य सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी दी जाएगी।
9 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में वीरेंद्र सिंह उर्फ गोलू (21), निवासी सीथल, धर्मेंद्र उर्फ धर्मा जाखड़ (30), निवासी सुनारी, रोहिताश कुमार (23), निवासी मालिकों की ढाणी, अनिल कुमार (23), निवासी गढ़ला कला, अरविंद कुमार (23), निवासी देलसर, रोहित कुमार (21), निवासी भौड़की, सूरज कुमार (20), निवासी जीतरवाल की ढाणी, विकास कुमार उर्फ फौजी (30), निवासी जाखल और विनोद कुमार (27), निवासी जीतरवालो की ढाणी को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया।