खांडल समाज गुवाहाटी की डायरेक्टर का विमोचन बालमुकुंदाचार्य महाराज के कर कमलों से सम्पन्न
खांडल समाज गुवाहाटी की डायरेक्टर का विमोचन बालमुकुंदाचार्य महाराज के कर कमलों से सम्पन्न
 
		  गुवाहाटी : खांडल समाज गुवाहाटी की नाम निर्देशिका का विमोचन उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ, जिसे जनसमूह ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बालमुकुंदाचार्य महाराज (हाथोज धाम), मनोहर शरण शास्त्री (पलसाना धाम), महावीर गोधला, विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा, भामाशाह रामनिवास नवहाल, विप्र फाउंडेशन जोन 8 की अध्यक्ष मंजुलता मंगलहारा, व्यवसाई शिव भगवान पारीख, और कैलाश काछवाल मंचासीन थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ गोवर्धन रिणवा और बनवारी लाल सेवदा के द्वारा महाराज और मनोहर शरण शास्त्री के बारे में जानकारी देने के साथ हुआ। गोवर्धन रिणवा ने सुशील ओझा को महान शख्सियत बताते हुए अपने उद्बोधन में समाज के योगदान को सराहा।

बालमुकुंदाचार्य महाराज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “हम जब तक बंटेंगे, तब तक कटेंगे।” उन्होंने समाज को एक मंच पर लाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि परशुराम भगवान के नाम से हिंदू समाज में जागृति लाना इस मंच की सार्थकता होगी।
कार्यक्रम के दौरान सुस्वादु भोजन व्यवस्था का आयोजन भी हुआ, जिसमें सभी विप्र बंधुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। इसके बाद नाम निर्देशिका का वितरण कार्य मांगीलाल रिणवा और अन्य ने बहुत ही सुचारू रूप से सम्पन्न किया।
स्वर्गीय बासुदेव निर्मल के परिवार का सम्मान और उन्हें विप्र रत्न की उपाधि देने का कार्यक्रम भी बहुत ही सुंदर रहा। इसके अतिरिक्त स्वर्गीय विश्वनाथ तिवारी का सम्मान उनके परिवार जनों के साथ किया गया, जिसे उपस्थित सभी ने सराहा।
इस अवसर पर कैलाश काछवाल ने घोषणा की कि वे नोर्थ गुवाहाटी में अपनी डेढ़ बिघा जमीन पर परशुराम विचार मंच के लिए खांडल समाज का एक भव्य भवन बनाएंगे, जिसका रजिस्ट्रेशन जल्द ही खांडल समाज के नाम पर कराया जाएगा।
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19







 Total views : 1887874
 Total views : 1887874



