कवि सम्मेलन से होगा नवसवंत्सर का स्वागत
कवि सम्मेलन से होगा नवसवंत्सर का स्वागत
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : नव सम्वत्सर 2082 के आगमन के अवसर पर झुंझुनूं में 16वां विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुए नव वर्ष समारोह समिति के सचिव राजकुमार मोरवाल ने बताया कि प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी चैत्र शुक्ला एकम् विक्रम सम्वत 2082 की पूर्व संध्या पर 29 मार्च, 2025, शनिवार को 16वां विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। श्री राणी सती जी मंदिर झुंझुनूं के सौजन्य से होने वाले इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवि अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करेंगें। कवि सम्मेलन में श्री रानी सती मंदिर के ट्रस्टी देवेन्द्र झुनझुनवाला सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी अतिथि रहेंगे। राजकुमार मोरवाल ने बताया कि भारतीय संस्कृति के रक्षण पोषण हेतु गत सतरह वर्षों से लगातार झुंझुनूं में नव संवत्सर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के रूप में मनाया जाता है। हजारों नागरिकों की उपस्थिति में होने वाले शेखावाटी के प्रसिद्ध एवं विराट कवि सम्मेलन में इस बार भी देश के ख्यातनाम कवि काव्य पाठ करेंगें जिनमें सरदार प्रताप फोजदार आगरा, शंभु शिखर मधुबनी, बुद्धिप्रकाश दाधीच केकड़ी, गौरव चौहान इटावा, समीक्षा सिंह कासगंज, मणिका दुबे जबलपुर काव्य पाठ करेंगे। राजस्थान सरकार द्वारा इस वर्ष जो निर्णय किया गया है कि अब आगे से प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ला प्रतिपदा को ही राजस्थान दिवस मनाया जाएगा, से सनातन समाज में बहुत प्रसन्नता का भाव है। इसके दृष्टिगत इस वर्ष का कवि सम्मेलन विशेष होगा। जिसमें हास्य, वीर, श्रृंगार एवं देशभक्ति के रसों से परिपूर्ण यह कवि सम्मेलन शेखावाटी में अनूठा व बेजोड़ है। कवि सम्मेलन की व्यापक तैयारियां को अंतिम रूप देने के लिए एस एस मोदी विद्या विहार में समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बढाऊ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में राजकुमार मोरवाल, मुकेश हलवाई, मनीष अग्रवाल, सूर्यकान्त टीबड़ा, बजरंग सिंह शेखावत, अनिल ढण्ड, राजेश गुप्ता, राजेश जुगाड़, सोमेश भारद्वाज, प्रेम प्रकाश मोदी, बिंदू नारनोली, दीपक नूओं, विनोद सिंघानियां, दिनेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, नरेन्द्र वर्मा, विपुल छक्कड़, गौवर्धन सैनी, पी.के. सिंह, अनिल मिश्रा, महेन्द्र सोनी, मुकेश फोटोग्राफर, कमल डालमिया, ओमप्रकाश शर्मा और संजय शुक्ला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।