विश्व वानिकी दिवस पर वृक्षों की देखभाल के साथ पानी की व्यवस्था की
विश्व वानिकी दिवस पर वृक्षों की देखभाल के साथ पानी की व्यवस्था की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल रानी अहिल्या वीरा केंद्र झुंझुनूं द्वारा राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय बाकरा प्रांगण में विश्व वानिकी दिवस पर आने वाली भिषण गर्मी को देखते हुए वृक्षों के पालन पोषण व पानी देने की जिम्मेदारी अलग-अलग टीम बनाकर सोपी गई, व सिंगल युज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के लिए लोगों को समझाया पॉलीथिन से पशुओं को होने वाले नुकसान के बारे में बताया, व कपड़े की थैली मेरी सहेली पोस्टर का प्रचार प्रसार किया, सिंगल युज प्लास्टिक का बहिष्कार करने की शपथ दिलाई। उपरोक्त कार्यक्रम में रीजन सेक्रेटरी एम आई एफ महेश कुमार मुंड, संस्था चैयरपर्सन एम आई एफ आरती मूंड, सचिव सुधा पूनिया, डॉ सोनिया शर्मा, बबीता, सुनीता, सुलोचना, सविता, विकास शर्मा, श्रवण कुमार एवं काफी संख्या में स्कूल स्टाफ व ग्राम वासी उपस्थित रहे।