[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मासूम की हत्या के आरोपी के बड़े भाई से पीड़ित मां ने बताया जान का खतरा, पुलिसकर्मियों ने दुत्कारा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

मासूम की हत्या के आरोपी के बड़े भाई से पीड़ित मां ने बताया जान का खतरा, पुलिसकर्मियों ने दुत्कारा

मासूम की हत्या के आरोपी के बड़े भाई से पीड़ित मां ने बताया जान का खतरा, पुलिसकर्मियों ने दुत्कारा

सीकर/जीणमाता : जीणमाता में दो मार्च को हुई बेटे की दर्दनाक मौत का सदमा झेल रही एक गरीब बेबस मां निर्मला को अब हत्या के आरोपी के बड़े भाई से अपने दूसरे बच्चों को जान से मारने का डर सता रहा है। बेबस पीड़ित मां बूढ़ी सास के साथ जीणमाता थाने में फरियाद करने पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने उसे अपशब्द कहकर भगा दिया। पत्रिका प्रतिनिधि ने इस संबंध में आला अधिकारियों से बात की तो जीणमाता थाना पुलिस तुरंत पीड़िता के पास पहुंच गई और उसे कहा कि बताओ अभी किससे जान का खतरा है। पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को धर्मशाला का कमरा खाली करने के निर्देश भी दिए। इस संबंध में सीओ कैलाश कंवर ने बताया कि अगर ऐसा मामला है तो जांच करवाएंगे।

पूरे गांव को पकड़ लें…

पीड़िता के अनुसार आरोपी से जान खतरा लगा तो वो रात को ही थाने गई पर पुलिसकर्मी बोले, सुबह आना, दूसरा बोला तेरे कहने से पूरे गांव को ही थोड़े ही पकड़ लाएं। पीड़िता अगले दिन सास को लेकर गई तो बुरा बर्ताव किया। निर्मला ने बताया कि उनका परिवार 10 साल से जीणमाता में मेहनत मजदूरी करके पेट पाल रहा है। 10 साल में कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे गांव वालों को कोई परेशानी हो।

आरोप निराधार हैं

महिला के आरोप निराधार है, वह घुम्मकड़ जाति का परिवार है, कभी कहीं चला ना जाए इसलिए आधार कार्ड जब्त कर रखा है। बाकि परिवार को खतरे जैसी बात कुछ समझ नहीं आती। शाम को मैं ऑफिस किसी प्रॉपर्टी मामले में व्यस्त था। इसलिए पीड़ित महिला से मिल नहीं पाया। – दिलीप सिंह मीणा, थानाधिकारी, जीणमाता

Related Articles