[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिना दहेज के शादी रचाई दिया समाज को नया संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

बिना दहेज के शादी रचाई दिया समाज को नया संदेश

बिना दहेज के शादी रचाई दिया समाज को नया संदेश

सूरजगढ़ : झुंझुनूं ने अपनी डॉक्टर बिटिया की शादी रूढ़िवादी, मनुवादी परम्पराओं को त्यागते हुए,अंबेडकरवादी /साधारण रिवाज से की है । दुल्हा और दुल्हन दोनों डॉक्टर है,दुल्हे की माता भी प्रिंसिपल पद पर कार्यरत है। शादी में किसी भी प्रकार का दहेज नहीं लिया/दिया गया है।

विजय ने शादी में होने वाले अनावश्यक खर्च को बचाते हुए शिक्षा में सहयोग के लिए मास ग्रुप को 51000 रुपए, मास ग्रुप द्वारा अंबेडकर भवन, झुंझुनूं में संचालित लाइब्रेरी में 51000 रुपये आवश्यक सामग्री खरीदने हेतु, बौद्ध विहार, जय पहाड़ी, झुंझुनूं में 51000/रुपये, उनके गांव पीलोद ,सूरजगढ़ में संचालित दो सरकारी विद्यालयों के लिए 51000-51000 रुपये के चेक दुल्हा और दुल्हन (नवविवाहित जोड़े) के हाथों से भेंट करवाए। इस तरह इस दानवीर परिवार ने समाज को 2,55,000 रुपए समाज को भेंट किए।*इनके इस अनूठी पहल की शादी में शरीक हुए सभी सदस्यों ने भी काफी तारीफ की और समाज के लिए एक अच्छा संदेश बताया । आजकल दहेज के लालच में बहुत रिश्ते टुट जाते है । इन्होंने बिना दहेज शादी कर बहुत ही सराहनीय काम किया है और हम सब के लिए भी यह प्रेरणा है। ऐसे कार्य जागरुकता की निशानी है।

शादी में मास ग्रुप के सदस्य भी शामिल हुए जिन्होंने नवविवाहित डॉक्टर जोड़े को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और संविधान की प्रस्तावना की प्रति भेंट की। पूरे समाज को इनके परिवार व रिश्तेदारों पर गर्व है। हमें MAS परिवार के ऐसे सदस्यों पर गर्व है। विजय सिंह व उनके छोटे भाई सुभाष चन्द्र जो कि दोनों ही शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। दोनों भाइयों के लड़के MBBS कर रहे हैं । दोनों ने नव विवाहित जोड़े के बिना दहेज शादी करने के निर्णय का स्वागत करते हुए विचार विमर्श किया और निर्णय लिया कि क्यों ना दहेज पर खर्च होने वाली राशि को सर्व समाज के बच्चों के भविष्य के लिए खर्च की जाये और वे भी सुशिक्षित होकर अपनी शादी में इस प्रकार का निर्णय लेकर समाज को प्रेरित कर सकें विजय सिंह का पुरा परिवार अपने कर्तव्यों/ अधिकारों के प्रति शिक्षित/जागरूक है

Related Articles