[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुस्वास्थ्य, संस्कारित शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रथम पहलु – रामेश्वर प्रजापति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सुस्वास्थ्य, संस्कारित शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रथम पहलु – रामेश्वर प्रजापति

सुस्वास्थ्य, संस्कारित शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रथम पहलु - रामेश्वर प्रजापति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर जिला कारागृह चुरु के पिछे स्थित असहाय, अनाथ बालिकाओं की राजकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की सभागार में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति जिला अध्यक्ष सिवील राईट सोसायटी चुरु ने कहा कि बच्चे भगवान का रुप होते हैं। सुस्वास्थ्य, ओर संस्कारित शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रथम पहलु है उन्होंने बालिकाओं से कहा कि प्रातः जल्दी उठकर पढ़ना क्या सफलता नहीं है, क्या रोजाना चार घंटे घर पर पढ़कर शाला आना सफलता नहीं है क्या लिखकर याद करना सफलता नहीं है, क्या आदर्श बालिका के रुप में शाला आना सफलता नहीं है प्यारे बच्चों हम थोड़े से सफल व्यक्ति की सुन लेते हैं तो उनकी प्रशंसा के पुल बांध देते हैं परन्तु अपने अन्दर झांक कर नहीं देखते हैं अपने अन्दर छिपी हुई सफलता गर्द में है बस थोड़ी सी गर्द ही तो हटाना है उन्होंने कहा कि प्यारे बच्चों जिवन सारा निर्णय पर है जो बच्चे निर्णय समय पर लें लेते हैं वो तो आगे बढ़ जाते हैं जो निर्णय लेने में चुक कर देते हैं वो पिछे रह जाते हैं प्रजापति ने बच्चों से कहा कि सबसे पहले विश्वास उसके बाद मेहनत, उसके बाद प्रयास उसके बाद अभ्यास में सफलता का सुत्र है उन्होंने बालिकाओं को स्वस्थ समाज निर्माण के साथ ही संस्कारित शिक्षा की जानकारी दी।

प्रजापति ने टच स्क्रीन मोबाईल के दुष्परिणाम व फ़ास्ट फ़ूड से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता वैध गोविंद प्रसाद शर्मा रामसरा ने की। उन्होंने बच्चों से कहा कि सुस्वास्थ्य विद्यार्थी की ऊंचाईयों को छूने की प्रथम सिढी है उन्होंने बच्चों को अंकुरित अनाज को भोजन का हिस्सा बनाने के साथ ही ध्यान योग, व्यायाम की प्रेरणा देते हुए याददाश्त बढ़ाने की प्रेरणा दी। शाला प्रधान विमला देवी ने शाला में बालिकाओं के प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि ये शाला समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क संचालित आवासीय कस्तुरबा गांधी विद्यालय एसी,एस टी, ओबीसी, बीपीएल, सामान्य वर्ग व असहाय अनाथ बालिकाओं के शिक्षा की सर्वोत्तम व्यवस्था है शाला में छात्रावास 200बच्चों की क्षमताओं का है स्वच्छ पेयजल आर ओ वाटर सुविधा, स्वच्छ शोचालय, गीजर युक्त स्नान घर, मंनोरंजन हेतु एल ई डी, ज्ञान वर्धक सामग्री प्रोजेक्ट के माध्यम से पढ़ाने की व्यवस्था,पोष्टिक आहार,एयरकुलर आवास, निशुल्क पाठ्यक्रम सामग्री, शैक्षणिक अन्तर जिला भ्रमण की सुविधा देते हुए शिक्षा से वंचित बालिकाओ को जोड़ना मुख्य उद्देश्य है कार्यक्रम में सुनिता दुलड़, तनुजा जडि़या, सुकेश,शबनम, अनिता चौधरी, संतोष, विनोद आदि ने सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा पचार ने किया।

Related Articles