[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खातीपुरा को रवां पंचायत से अलग करने का विरोध:ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, रोजड़ा जुझारपुर में शामिल करने का किया विरोध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खातीपुरा को रवां पंचायत से अलग करने का विरोध:ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, रोजड़ा जुझारपुर में शामिल करने का किया विरोध

खातीपुरा को रवां पंचायत से अलग करने का विरोध:ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, रोजड़ा जुझारपुर में शामिल करने का किया विरोध

खेतड़ीनगर : खेतड़ी उपखंड में खातीपुरा के ग्रामीणों ने अपने गांव को रवां पंचायत से अलग करने का विरोध किया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि खातीपुरा गांव रवां ग्राम पंचायत का हिस्सा है। दोनों गांवों की आबादी भूमि एक-दूसरे से मिली हुई है। खातीपुरा पहले रवां की एक ढाणी थी। पंचायत मुख्यालय से खातीपुरा मात्र 300 मीटर दूर है। जबकि रोजड़ा जुझारपुर गांव 7 किलोमीटर दूर स्थित है।

ग्रामीणों का कहना है कि खातीपुरा को रोजड़ा जुझारपुर में शामिल करने से उन्हें परेशानी होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर गांव को रवां पंचायत से अलग किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। विधायक धर्मपाल गुर्जर ने ग्रामीणों की सुविधा के अनुसार पंचायत गठन का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व सरपंच मोहर सिंह, उप सरपंच सत्यनारायण, रामसिंह, नागरमल, सुल्तान सिंह, राजकुमार, रामप्रताप, मुंशीलाल, रामावतार, अनिल कुमार, धर्मेंद्र समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles