जाखल में संतो के सानिध्य में भव्य होली स्नेह मिलन एवं फागोत्सव
जाखल में संतो के सानिध्य में भव्य होली स्नेह मिलन एवं फागोत्सव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
जाखल : परम पूज्य सुंदर दास महाराज के समाधि स्थल पर भव्य होली स्नेह मिलन एवं फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में श्री बुधगिरी मढ़ी पीठाधीश्वर महंत दिनेश गिरीजी महाराज और विधायक विक्रम सिंह जाखल का पावन सानिध्य रहा, जो इस कार्यक्रम की गरिमा और भव्यता का प्रतीक बने। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और उन्होंने इस रंग-बिरंगे और संस्कृति से जुड़े समारोह का आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान गोवत्स डफ मंडली, फतेहपुर शेखावाटी के कलाकारों ने राजस्थान की पारंपरिक फाग गीतों और धमाल की अद्भुत प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इन पारंपरिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में एक अद्भुत माहौल बना दिया, और लोग अपनी खुशी को बयां करने से खुद को रोक नहीं पाए।
इस दौरान विधायक विक्रम सिंह जाखल और महंत दिनेश गिरीजी महाराज का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अपने संबोधन में विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि फागोत्सव न केवल राजस्थान की संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे समाज को एकजुट करने का एक बड़ा अवसर भी है। उन्होंने कहा, “हमारे क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन बेहद महत्वपूर्ण हैं, और हमें इसे बनाए रखने की जरूरत है।”
महंत दिनेश गिरीजी महाराज ने भी अपने संबोधन में कहा, “फागोत्सव राजस्थान की परंपराओं को जीवित रखने का सबसे सशक्त माध्यम है। यह त्योहार हमें एकता, भाईचारे और प्रेम की भावना से जोड़ता है। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।”
इस कार्यक्रम में स्थानीय क्षेत्र के हजारों आमजन के अलावा, पार्षद, सरपंच, जिला परिषद सदस्य और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सभी ने इस भव्य आयोजन की सराहना की ।
फागोत्सव के इस आयोजन ने न केवल जाखल में होली के रंगों को बिखेरा, बल्कि यहां के लोगों के बीच आपसी भाईचारे और प्रेम को भी प्रगाढ़ किया। इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि राजस्थान की पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखना और उसे प्रोत्साहित करना समय की सबसे बड़ी जरूरत है।