[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में कांग्रेस का होली स्नेह मिलन रहा हंगामेदार, कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढ़कर जताया विरोध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में कांग्रेस का होली स्नेह मिलन रहा हंगामेदार, कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढ़कर जताया विरोध

विधानसभा चुनाव में खिलाफत करने वालों को तवज्जो देने पर बिगड़ा माहौल, पूर्व मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह व विधानसभा प्रत्याशी प्रधान मनीषा गुर्जर के कार्यकर्ता हुए आमने-सामने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : कस्बे के चांदमारी रोड़ स्थित एक निजी गार्डन में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने वाले कार्यकर्ताओं को अतिथियों का सम्मान करवाने पर विवाद हो गया, जिससे कार्यक्रम में हंगामा हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने समझा कर कार्यकर्ताओं को शांत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, प्रधान मनीषा गुर्जर, जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, खेतड़ी प्रभारी प्रवीण जाखड़, पीसीसी सदस्य सोनिया गुर्जर और पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास मंचाशीन थे।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का सम्मान करने का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने वाले कार्यकर्ताओं को मंच पर अतिथियों का सम्मान करवाने के लिए बुलाया गया, जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

पूर्व मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और विधानसभा प्रत्याशी प्रधान मनीषा गुर्जर के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता मंच पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक हंगामा होने पर जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा और विधानसभा प्रभारी प्रवीण जाखड़ ने कार्यकर्ताओं से समझाईस कर उन्हें बैठा दिया गया।जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की मुख्य कड़ी होती है। पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से बुथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए मेहनत की जा रही है। उन्होंने सभी के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

इस मौके पर पाबुदान सिंह नंगली, सहीराम बांसियाल, शंकर बीलवा, रमेश कुमार, श्रवण दत्त नारनौली, सुभाष तातीजा, चुनीलाल चनेजा, हरिराम गोठड़ा, नंगली सरपंच संदीप सिंह, शमशेर चौधरी, मनोज श्योराण, छोटेलाल पहलवान, रमेश पांडे, विनोद सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles