[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देहदान, अंगदान और रक्तदान विषयक सेमिनार में डॉ राकेश वशिष्ठ ने 101 वी बार रक्तदान किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

देहदान, अंगदान और रक्तदान विषयक सेमिनार में डॉ राकेश वशिष्ठ ने 101 वी बार रक्तदान किया

देहदान, अंगदान और रक्तदान विषयक सेमिनार में डॉ राकेश वशिष्ठ ने 101 वी बार रक्तदान किया

जयपुर : समर्पण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित देहदान, अंगदान, नेत्रदान और रक्तदान विषयक सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लेते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश वशिष्ठ ने कहा कि दुनिया में देहदान, अंगदान, नेत्रदान और रक्तदान से बढ़कर कोई भी दान नहीं है क्योंकि इस प्रकार हम अपने दिए दान से किसी मानव को जीवन दान दे रहे हैं मृत्यु के पश्चात मृत शरीर को दाह या दफनाने की अपेक्षा हम शोध और प्रैक्टिकल के लिए अपना शरीर दान कर सकते हैं ताकि गंभीर असाध्य रोगों के लिए नए उपचार ओर तरीकों की खोज की जाए साथ ही नेत्र दान द्वारा किन्हीं दो इंसानों को नेत्र ज्योति दे सकते हैं।

गंभीर घायल अवस्था में ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद अपने शरीर के अंगों का दान कर हम अनेक इंसानों को नया जीवन दान दे सकते हैं और सबसे बड़ा रक्तदान जिसके द्वारा हमारे पास अवसर होता है स्वयं जीवित रहते हुए अनेक जीवित इंसानों की रगों में जीवनदान के रूप में जीवित रहना।

डॉ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती एक स्वस्थ इंसान एक वर्ष में 4 बार रक्तदान कर सकता है। समय समय पर संस्थाओं द्वारा इस प्रकार की सेमिनार का आयोजन करना चाहिए जिससे समाज को अधिक से अधिक देहदान, अंगदान, नेत्रदान और रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाए और जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है ऐसे तमाम रक्तवीर, देहदानी, अंगदानी समाज के लिए प्रेरणा श्रोत हैं युवाओं के लिए आदर्श है अतः उनको आगे आ कर आमजन को जागरूक करने की जरूरत।

आपको बता दें वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश वशिष्ठ ने इस सेमिनार में 101 वा रक्तदान कर एक आदर्श प्रस्तुत कर साथ ही पूर्व में स्वयं ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में देहदान और अंगदान के लिए पंजीकृत हैं और अभी तक अनेक लोगों को प्रेरित कर देहदान और अंगदान के लिए पंजीकृत करवा चुके हैं।

Related Articles