हवलदार भवानी सिंह को अंतिम विदाई:चूरू के कोटवाद ताल में 9 किमी तिरंगा यात्रा, हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
हवलदार भवानी सिंह को अंतिम विदाई:चूरू के कोटवाद ताल में 9 किमी तिरंगा यात्रा, हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के भालेरी थाना क्षेत्र के गांव कोटवाद ताल में सोमवार को भारतीय सेना के हवलदार भवानी सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा। 38 वर्षीय भवानी सिंह के सम्मान में ग्रामीणों और युवाओं ने भालेरी स्टैंड से गांव कोटवाद ताल तक 9 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली।
सेना के ट्रक को फूलों से सजाया गया। युवाओं ने देशभक्ति के नारों से माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। ट्रक के आगे और पीछे देशभक्ति गीतों के साथ डीजे चल रहा था। लोग ‘जब तक सूरज चांद रहेगा भवानी तेरा नाम रहेगा’ के नारे लगा रहे थे।

तिरंगा यात्रा में ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के हजारों लोग और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को देखकर घर में शोक की लहर दौड़ गई। पिता की आंखें पथरा गईं, जबकि मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। उनके छोटे बच्चों को अभी यह नहीं पता था कि उनके सिर से पिता का साया उठ चुका है।
भारतीय सेना के हवलदार भवानी सिंह राठौड़ (38) का रविवार को दिल्ली के आर्मी बेस अस्पताल में निधन हो गया। वे 14 राज राइफल में थे और चीन सीमा पर तैनात थे। वे छुट्टी पर घर आए थे और 24 फरवरी को ड्यूटी पर लौटते समय बीकानेर में सड़क हादसे में घायल हो गए थे।