खलीफा वेलफेयर सोसाइटी ने सम्पूर्ण राजस्थान की रोजा इफ्तार पार्टी का रखा आयोजन
खलीफा वेलफेयर सोसाइटी ने सम्पूर्ण राजस्थान की रोजा इफ्तार पार्टी का रखा आयोजन

झुंझुनूं : खलीफा वेलफेयर सोसाइटी ने सम्पूर्ण राजस्थान की रोजा इफ्तार, पार्टी में मुस्लिम समाज के सभी समाज़ के लोगो को बुलाया गया जिसमें समाज़ में जगरूकता के लिए समाज़ को आगे बढ़ाने के लिए हर बिरादरी के फिक्रमन्द लोगो को बुलाया।
इस कार्यक्रम में खलीफ़ा वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर अयूब अली कुरेशी, खजांची, रसीद अहमद, मास्टर ख़ुर्शीद गोहर शाहब, डॉक्टर इस्पाक साहब, KWS फाउंडर तनवीर अहमद साहब बीकानेर, जावेद कुरेशी, मदरसा बोर्ड चेरमन MD चोपदार, AXN मुमताज, जमील दरगाह, काफी संख्या, संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में समाज को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई
1. समाज के गरीब बच्चे जो पैसे के अभाव में निम्न या उच्च शिक्षा नहीं ले पा रहे है उन्हे फीस एवं स्टडी मटेरियल की सहायता उपलब्ध करवाना ताकि समाज का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह पाए।
2. शिक्षा के क्षेत्र में समाज के बच्चों को आगे लाने के लिए उन्हे उचित मार्गदर्शन एवं संसाधन जैसे की करियर गाईडेन्स, कोचिंग उपलब्ध करवाना, उन्हे प्रेरित करने हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करना।
3. बच्चों को दीनी तालिम के लिए प्रेरित करना ओर उनके लिए मदारिस की व्यवस्था करना
4. बेरोजगार युवाओ को रोजगार के लिए सहायता उपलब्ध करवाना, उन्हे खुद के रोजगार के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना।
5. समाज के बच्चों की जरूरत के हिसाब से सरकारी नोकरी एवं अन्य नोकरियों हेतु समाज की कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था करना।