झुंझुनूं कलेक्टर ने उदयपुरवाटी में की बैठक:गर्मी को लेकर तैयारियों की समीक्षा की, सुधार के दिए निर्देश
झुंझुनूं कलेक्टर ने उदयपुरवाटी में की बैठक:गर्मी को लेकर तैयारियों की समीक्षा की, सुधार के दिए निर्देश

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने रविवार को पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में आगामी गर्मी के मौसम में बिजली और पानी की समस्याओं से निपटने के लिए तैयारियों पर विशेष चर्चा हुई। कलेक्टर ने उदयपुरवाटी की पेयजल समस्या को प्राथमिकता से हल करने पर जोर दिया। उन्होंने कोट बांध से उदयपुरवाटी शहर में पेयजल आपूर्ति की संभावनाओं का पता लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, पीडब्लूडी और एवीवीएनएल सहित सभी विभागों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने प्रगति रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीओ सुमन सोनल, तहसीलदार रजनी यादव, बीडीओ दयानंद गढ़वाल, बीसीएमओ डॉ. मुकेश भूपेश समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर कलेक्टर को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी।