शहीद गोकुलचंद की याद में 8वां रक्तदान शिविर:पति-पत्नी समेत भाई-बहन ने पहली बार किया रक्तदान, छात्रों ने भी दिखाई उत्साह
शहीद गोकुलचंद की याद में 8वां रक्तदान शिविर:पति-पत्नी समेत भाई-बहन ने पहली बार किया रक्तदान, छात्रों ने भी दिखाई उत्साह

नीमकाथाना : नीमकाथाना के गणेश्वर पंचायत भवन में शहीद गोकुलचंद यादव की स्मृति में 8वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सुबह से ही रक्तदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। चौमूं के श्रीराम अस्पताल ब्लड बैंक की बराला टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में एक अनूठी पहल देखने को मिली, जहां पति-पत्नी और भाई-बहन ने पहली बार एक साथ रक्तदान किया। स्कूल, कॉलेज और लाइब्रेरी के छात्र भी समूह में रक्तदान के लिए पहुंचे।

आयोजक गिरधारी मिश्रा ने बताया कि रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रक्त पत्र के साथ-साथ हेलमेट और पानी का कैम्पर भी प्रदान किया गया। इस वार्षिक शिविर के लिए विशेष तैयारियां की गईं थीं।