फतेहपुर में खत्री युवाओं ने किया इफ्तार का आयोजन:विधायक हाकम अली खान समेत कई गणमान्य लोगों ने की शिरकत, नमाज-ए-मगरिब भी अदा की
फतेहपुर में खत्री युवाओं ने किया इफ्तार का आयोजन:विधायक हाकम अली खान समेत कई गणमान्य लोगों ने की शिरकत, नमाज-ए-मगरिब भी अदा की

फतेहपुर : फतेहपुर के मोहल्ला मुगलान पार्क में खत्री युवाओं द्वारा रमजान के पवित्र महीने में रोजेदारों के लिए इफ्तार का आयोजन किया गया। इस इफ्तार में फतेहपुर विधायक हाकम अली खान ने शिरकत की। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति मुश्ताक नजमी, रफीक खान और पार्षद असगर फौजी मौजूद रहे। पूर्व पालिकाध्यक्ष गफूर खां और मधुसूदन भिंडा ने भी इफ्तार में हिस्सा लिया।
तैय्यब मेहराब खान, अब्दुर कादिर, बाबू पीर, अज़ीज़ खत्री और मुस्ताक खत्री समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए। सय्यद खत्री, हाफ़िज़ अज़हर, मुस्लिम खोकर और लियाकत खत्री भी मौजूद रहे। मोहल्ले के सभी युवा और कार्यकर्ता भी इस आयोजन में शामिल हुए। इफ्तार के उपरांत सभी लोगों ने नमाज-ए-मगरिब अदा की।