रोजा इफ्तार की दावत में काफी संख्या में रोजेदारों ने दुआएं कर खोला रोजा
रोजा इफ्तार की दावत में काफी संख्या में रोजेदारों ने दुआएं कर खोला रोजा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित भाई जी चौक राणा जी का नोहरा में रोजा इफ्तार की दावत का आयोजन हुआ जिसमें शहर के काफी संख्याओं में लोगों ने रोजा खोला ओर नमाज अदाकर दावत का लुत्फ उठाया और अमन चैन शांति भाईचारे एवं ख़ुश हाली की दुआएं की रोजा इफ्तार की दावत का आयोजन समाजसेवी मोहम्मद अली राणा, फारूक राणा, और महमूद अली राणा की तरफ से किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक रियाजत खान, अलाउद्दीन दौलतखानी, डॉ एफ एच गोरी, डॉ एहसान गोरी, डॉ अख्तर खान, शायर ईदरिश राज खत्री, शायर अब्दुल मन्नान, हाजी फजलेहक चौहान, मुबारक भाटी, मोहम्मद अली पठान, शोएब खान डीके, फारूक चौहान, महबूब खान नसवान, अयूब खान चायल, इलियास राणा, यूनुस रंगरेज, नौशाद खान सामदखानी, शोएब खान ,शाहनवाज खान, सफीक खान आदि ने शिरकत की।