सादुलपुर में भाभियों ने देवरों को कोड़े मारे:देवरों ने पानी डाला और रंग लगाया, पारंपरिक गीत गाकर मनाई होली
सादुलपुर में भाभियों ने देवरों को कोड़े मारे:देवरों ने पानी डाला और रंग लगाया, पारंपरिक गीत गाकर मनाई होली

सादुलपुर : सादुलपुर में शुक्रवार को कोड़े मार होली खेली गई। यहां की पारंपरिक रस्म के अनुसार भाभियों ने अपने देवरों को कोड़े मारे। बदले में देवरों ने भाभियों पर रंग और पानी डाला। ये रस्म इस क्षेत्र में पीढ़ियों से चली आ रही है। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को रंग लगाया। गुलाल उड़ाया और होली के पारंपरिक गीत गाए। फाग की मस्ती के बीच लोगों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। पूरे क्षेत्र में खुशनुमा और आनंदमयी माहौल रहा। सभी ने मिल-जुलकर त्योहार का आनंद लिया। इस तरह की अनूठी परंपरा से होली का त्योहार और भी यादगार बन गया।