जयपुर में पुलिस पर हमला करने वाले 4 बदमाश अरेस्ट:4 शवों को रखकर किया था हाईवे जाम, पुलिस पर पत्थर-जलते टायर थे फेंके
जयपुर में पुलिस पर हमला करने वाले 4 बदमाश अरेस्ट:4 शवों को रखकर किया था हाईवे जाम, पुलिस पर पत्थर-जलते टायर थे फेंके

जयपुर : जयपुर में पुलिस पर हमला करने वाले चार बदमाशों को कोटखावदा पुलिस ने गुरुवार को अरेस्ट किया है। दो साल पहले एक्सीडेंट में मरे चार शवों को रखकर हमलावरों ने स्टेट हाईवे को जाम किया था। समझाइश करने आई पुलिस से धक्का-मुक्की के साथ ही पथराव करने के साथ जलते टायर फेंके थे। पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले करीब 400 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया- मामले में आरोपी शिवराज गुर्जर (30) निवासी छोटा बास कोटखावदा, अमित कुमार शर्मा (29) निवासी बड़ा बास कोटखावदा, प्रकाश शर्मा (23) निवासी गढ का बास कोटखावदा और गौरव बडगुर्जर (23) निवासी बड़ा बास खटीकों कोटखावदा को अरेस्ट किया गया है। पिछले करीब 2 साल से चारों आरोपी फरार चल रहे थे। बुधवार देर रात दबिश देकर चारों आरोपियों को पकड़ा गया है।
मामले के अनुसार, 21 मई को रोड एक्सीडेंट में 4 जनों की डेथ हो गई थी। दोपहर करीब 2 बजे पोस्टमॉर्टम के बाद चारों शवों को उनके परिजन-रिश्तेदार सहित 300-400 लोगों ने स्टेट हाईवे पर रखकर जाम कर दिया था। 22 मई तक शाम करीब 6:30 बजे तक शवों को हाईवे पर रखकर अपनी मांग मनवाने के लिए हंगामा किया। समझाइश करने आई पुलिस टीम से धक्का-मुक्की की गई। पुलिस पर पथराव कर जलते हुए टायर फेंक गए थे।