नीमकाथाना में फागोत्सव का आयोजन:अनुराधा बीकानेरी समेत कई कलाकारों ने दी प्रस्तुति, लोक संगीत पर झूमे लोग
नीमकाथाना में फागोत्सव का आयोजन:अनुराधा बीकानेरी समेत कई कलाकारों ने दी प्रस्तुति, लोक संगीत पर झूमे लोग

नीमकाथाना : नीमकाथाना के रॉयल पैलेस में लोक सांस्कृतिक संस्थान की ओर से बुधवार को 17वां फागोत्सव ‘चांद चढ़्यो गिगनार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राजस्थान की लोक गायिका अनुराधा बीकानेरी ने अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में राजस्थानी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता सनी अग्रवाल और हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री रेखा वशिष्ठ ने शिरकत की। संस्थान के संरक्षक डॉक्टर हरबंस गोयल ने बताया कि स्थानीय और बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में लोक नृत्य, लोकगीत और चांग वादन की धमाल देखने को मिली। स्थानीय हास्य कलाकार झाबर छैला ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को खूब हंसाया। ढप चंग की थाप पर कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिस पर दर्शक भी झूम उठे।

समारोह में संस्थान की ओर से भामाशाह और अतिथियों का सम्मान किया गया। गायक कलाकारों और सांस्कृतिक कलाकारों को साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।