[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में 15 मार्च से उपभोक्ता सप्ताह:उपभोक्ताओं को करेंगे जागरूक; स्लोगन लिखने पर मिलेगा इनाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में 15 मार्च से उपभोक्ता सप्ताह:उपभोक्ताओं को करेंगे जागरूक; स्लोगन लिखने पर मिलेगा इनाम

झुंझुनूं में 15 मार्च से उपभोक्ता सप्ताह:उपभोक्ताओं को करेंगे जागरूक; स्लोगन लिखने पर मिलेगा इनाम

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं द्वारा ‘टिकाऊ जीवनशैली की ओर एक बदलाव’ थीम पर 15 मार्च से विश्व उपभोक्ता दिवस एवं उपभोक्ता सप्ताह मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

कार्यक्रमों का विवरण

  • 15 मार्च: विश्व उपभोक्ता दिवस पर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन।
  • 16 मार्च: ऑनलाइन ‘स्लोगन लिखो, इनाम पाओ’ प्रतियोगिता, जिसमें विजेताओं को नकद पुरस्कार मिलेंगे।
  • 18 मार्च: महिलाओं के लिए जागरूकता संगोष्ठी।
  • 21 मार्च: समापन समारोह।

अन्य दिनों में उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण किया जाएगा।

लोक अदालत और जागरूकता

आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने बताया- सप्ताह भर लोक अदालत के माध्यम से उपभोक्ताओं की शिकायतों और लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने अधिवक्ताओं से भी अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण में सहयोग करने की अपील की है।

सुप्रीम कोर्ट, उच्च न्यायालय, राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग और राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग के महत्वपूर्ण न्यायिक दृष्टान्त के माध्यम से आमजन को उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा। आयोग अध्यक्ष मील पूरे सप्ताह मीडिया को उपभोक्ता अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी देंगे।

स्काउट्स एवं गाइड्स की भूमिका

इस जागरूकता अभियान में स्काउट्स एवं गाइड्स भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और लोगों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे। यह उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उनकी शिकायतों का त्वरित निवारण करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Related Articles

09:04