चरण सिंह नगर में भोमिया जी महाराज का सातवां वार्षिक उत्सव: जागरण, भंडारे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
चरण सिंह नगर में भोमिया जी महाराज का सातवां वार्षिक उत्सव: जागरण, भंडारे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : नंगली सलेदीसिंह में स्थित चरण सिंह नगर गांव में भोमिया जी महाराज के सातवें वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने मिलकर जागरण और भंडारे का आयोजन किया, जिसमें आसपास के कई गांवों के लोगों ने भाग लिया। भंडारे की शुरुआत सुबह 10:15 बजे मंदिर पुजारी घनश्याम शर्मा की उपस्थिति में हुई। इसमें नंगली सलेदीसिंह, चारावास, भाटीवाड़, शिवनगर, कृष्णा नगर, बडाऊ, बास बिसना सहित अन्य गांवों के लोगों ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया और निर्माणाधीन शिव मंदिर के लिए दान दिया।
इस उत्सव में जयवीर भाटी और सुरेंद्र भाटी सहित कई कलाकारों ने देशभक्ति की रागनी और भजनों की प्रस्तुतियां दीं। दीपा चौधरी पलवल, अनु चौधरी बुलंदशहर, छाया चौधरी नोएडा, नरेश नागर सहित अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा, गोपीचंद और महाभारत के किस्से भी सुनाए गए।
इस मौके पर सरपंच संदीप सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच दयानंद खांखिल, धर्मपाल दादरवाल, जयराम दादरवाल, फूलचंद खांखिल, महेंद्र खांखिल, इंद्राज जांगिड़, लाल सिंह दादरवाल, कुल्डाराम खेदड़, प्रहलाद जांगिड़, राम सिंह खांखिल, प्रताप दादरवाल, सतबीर योगी, सुनील दादरवाल, सुभाष खांखिल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।