कब होगा होलिका दहन, क्या करें विशेष उपाय जानिए ज्योतिषाचार्य अभिमन्यु पाराशर से
कब होगा होलिका दहन, क्या करें विशेष उपाय जानिए ज्योतिषाचार्य अभिमन्यु पाराशर से

कब होगा होलिका दहन, क्या करें विशेष उपाय जानिए ज्योतिषाचार्य अभिमन्यु पाराशर से
श्री जलाराम बापा ज्योतिष संस्थान के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य अभिमन्यु पाराशर, पं. राहुल महत्ता ने बताया कि होलिका दहन 13 मार्च गुरुवार रात्रि को होगा। होलिका दहन एक पवित्र परंपरा है।
होलिका दहन रात्रि 11.29 बजे से करें।
देश व राज्य की सुख समृद्धि के लिए अति विशेष श्रेष्ठ एवं शुभ मूहूर्त है।
होलिका दहन में भद्रा वर्जित मानी गयी है।
शास्त्र अनुसार होलिका दहन में यदि ‘भद्रा’ निशीथ (अर्धरात्रि) से पहले समाप्त हो जाती है तो भद्रा समाप्ति पर ही होलिका दहन करना चाहिए।
करिये ये उपाय
1.अगर कोई व्यक्ति लगातार बीमार रहता है, तो होली की रात में सफेद कपड़े में 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र, नागकेसर के 21 जोड़े तथा 11 धनकारक कौड़ियां बांधकर कपड़े पर हरसिंगार तथा चन्दन का इत्र लगाकर रोगी पर से सात बार उतारकर किसी शिव मन्दिर में अर्पित करें, व्यक्ति शीघ्र स्वस्थ होने लगेगा।
2. अगर आपकी कोई मनोकामना है तो होली के दिन हनुमान जी को पांच लाल पुष्प चढ़ाएं, मनोकामना शीघ्र पूरी होगी।
3. अगर आपकी कोई मनोकामना है तो होली की सुबह बेलपत्र पर सफेद चंदन की बिंदी लगाकर अपनी मनोकामना बोलते हुए शिवलिंग पर सच्चे मन से अर्पित करें, किसी मंदिर में शंकर जी को पंचमेवा की खीर चढ़ाएं, मनोकामना शीघ्र पूरी होगी।
4. होली के दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली से बांधकर तिजोरी में रखें, व्यापार में अति लाभ होगा।
5. होली के अवसर पर एक एकाक्षी नारियल की पूजा करके लाल कपड़े में लपेट कर दुकान में या व्यापार स्थल पर स्थापित करें . साथ ही स्फटिक का अभिमंत्रित श्री यंत्र स्थापित करे . अति लाभ होगा।
आप सभी के लिए विशेष उपाय
प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह होलिका में थोड़ा थोड़ा कपूर भी अवश्य ही डालें जिससे वातावरण से वायरस कम हो सके, मान्यता है कि होली में कपूर जलाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है, नज़र दोष भी दूर होता है ।
होलिका दहन के दिन घर के मुखिया को होलिका में घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता भी अवश्य चढ़ाना चाहिए। तत्पश्चात होली की 3 परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए।. इससे ना केवल सभी कष्ट दूर होते हैं वरन घर में सुख-सम्रद्धि भी बढ़ती है ।