[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्व अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी परीक्षा-2022 : झुंझुनूं में 63 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा, 21015 अभ्यर्थी होंगे शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्व अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी परीक्षा-2022 : झुंझुनूं में 63 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा, 21015 अभ्यर्थी होंगे शामिल

राजस्व अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी परीक्षा-2022 : झुंझुनूं में 63 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा, 21015 अभ्यर्थी होंगे शामिल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV प्रतियोगी पुनः परीक्षा आगामी 23 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे से अपराह्न 02 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि यह परीक्षा झुंझुनूं जिले में कुल 63 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी, जिसमें 21015 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिला मुख्यालय पर 39 केंद्र, बगड़ मुख्यालय पर 10 केंद्र एवं चिड़ावा मुख्यालय पर 14 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं उप समन्वयकों को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, झुंझुनूं में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उप समन्वयक एवं पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण 20 मार्च को 9:00 बजे वहीं केंद्राधीक्षक का प्रशिक्षण 21 मार्च को दोपहर 02.30 बजे होगा।

Related Articles