यूजीसी ने किया कोटा यूनिवर्सिटी के लिए एनईपी एंबेसडर चयन:बी फार्मा छात्र अभिनव शर्मा को मिली जिम्मेदारी, छात्रों और यूजीसी के बीच बनेंगे सेतु
यूजीसी ने किया कोटा यूनिवर्सिटी के लिए एनईपी एंबेसडर चयन:बी फार्मा छात्र अभिनव शर्मा को मिली जिम्मेदारी, छात्रों और यूजीसी के बीच बनेंगे सेतु

श्रीमाधोपुर : यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने कोटा यूनिवर्सिटी के बी फार्मा छात्र अभिनव शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) का स्टूडेंट एंबेसडर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति कोटा यूनिवर्सिटी की सिफारिश पर की गई है।
श्रीमाधोपुर की राजीव कॉलोनी के निवासी अभिनव की एनईपी स्टूडेंट एंबेसडर के रूप में भूमिका महत्वपूर्ण होगी। वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे।
अभिनव का प्रमुख कार्य विद्यार्थियों को एनईपी के प्रावधानों को समझाना और उन्हें इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना होगा। वे छात्रों की शंकाओं का समाधान करेंगे और यूजीसी तथा छात्रों के बीच संपर्क सूत्र के रूप में काम करेंगे। शहर के कई प्रबुद्ध नागरिकों ने इस उपलब्धि पर अभिनव को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।