विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स का भव्य उद्घाटन
विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स का भव्य उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स का भव्य उद्घाटन हुआ, जो खेल उत्कृष्टता, समावेशिता और वैश्विक एकता का प्रतीक बनकर उभरा है। उद्घाटन समारोह में उत्साही भीड़ उमड़ी, जहाँ एथलीटों, गणमान्य व्यक्तियों और दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ इस ऐतिहासिक क्षण का स्वागत किया।
इस भव्य अवसर पर स्मृति सुजाता चतुर्वेदी, सचिव (खेल), भारत सरकार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस विशेष अवसर पर देवेन्द्र झाझड़िया पीसीआई अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में लेफ्टिनेंट जनरल एनएसआर सुब्रमणि, वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, मार्टिन (प्रतियोगिता प्रमुख, विश्व पैरा एथलेटिक्स), माजिद राशिद (अध्यक्ष, एशियन पैरालंपिक कमेटी), जयवंत जीएच (महासचिव, पीसीआई) और डॉ. सत्यपाल (प्रतियोगिता निदेशक) ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। समारोह की भव्यता को बढ़ाने के लिए भारतीय सेना द्वारा पारंपरिक “खुकरी नृत्य” और “कलारीपयट्टू” की अद्भुत प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने दर्शकों और अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नई दिल्ली ग्रांड प्रिक्स 2025 में आगामी तीन दिनों तक 90 से अधिक प्रतिस्पर्धाएँ होंगी, जिनमें 20 देशों के शीर्ष पैरा एथलीट हिस्सा लेंगे, जिससे यह वैश्विक पैरा एथलेटिक्स कैलेंडर की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में से एक बन गया है। यह ग्रांड प्रिक्स साहस, संकल्प और उत्कृष्टता का उत्सव हैऔर हमें गर्व है कि हम विश्व के सर्वश्रेष्ठ पैरा एथलीटों का भारत में स्वागत कर रहे हैं। यह आयोजन जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक पैरा खेलों को बढ़ावा देने के लिए पीसीआई के दृष्टिकोण को और मजबूत करता है।