नवलगढ़ में श्रीराम शरणम द्वारा अमृतवाणी फागोत्सव धूमधाम से मनाया गया
नवलगढ़ में श्रीराम शरणम द्वारा अमृतवाणी फागोत्सव धूमधाम से मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : श्रीराम शरणम द्वारा अमृतवाणी फागोत्सव का आयोजन मिठूका धर्मशाला के सत्संग भवन में बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महेश मिश्रा ने बताया कि सर्वप्रथम सामूहिक अमृतवाणी पाठ किया गया। इसके बाद नन्हे बालकों और बालिकाओं द्वारा राधा कृष्ण जी की सजीव झांकियां प्रस्तुत की गईं।
कार्यक्रम के बाद फूलों की होली खेली गई, जिसमें सभी भक्तजनों ने भाग लिया और धूमधाम से फाग उत्सव मनाया। गायकार सूर्य प्रकाश चोटिया ने इस अवसर पर “आज बिरज में होली रे”, “रंग मत डारो”, “राजा बल के दरबार मची होली” सहित कई भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में माताओं और बहनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर गोविंद मिश्रा, मुरारीलाल इंदौरिया, मुरली मनोहर चोपदार, अखिलेश शर्मा, ललित जांगिड़, अर्जुनलाल सैनी, मुकेश चांगल, रोहित कुमार, यशवर्धन मिश्रा, वेदप्रकाश पारीक सहित कई गणमान्य व्यक्ति और भक्तजन मौजूद रहे।