मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खाटूश्याम मन्दिर में किए दर्शन
प्रदेश के विकास और आमजन की खुशहाली की कामना की

सीकर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सपत्नीक खाटूश्यामजी मंदिर में पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश के विकास और आमजन की खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने पूजा करवाई और श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।
इस दौरान जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम, पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ शाख, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सीकर के पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, खंडेला विधायक सुभाष मील, दातारामगढ़ मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर, हरिराम रणवा, सीएलसी निदेशक श्रवण चौधरी, श्री कुमार लखोटिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजपाल यादव, पवन पुजारी, अध्यक्ष श्याम मंदिर कमेटी पृथ्वी सिंह चौहान, मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित रहे।