[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में बाबा श्याम की 351 निशानो के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा : श्याम भक्तों ने बाबा श्याम को पालकी में बैठाकर करवाया नगर भ्रमण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में बाबा श्याम की 351 निशानो के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा : श्याम भक्तों ने बाबा श्याम को पालकी में बैठाकर करवाया नगर भ्रमण

कस्बे वासियों ने निशान यात्रा का जगह-जगह किया पुष्प वर्षा कर स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा 

खेतड़ी : कस्बे में बाबा श्यामजी की 351 निशान के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली।इस अवसर पर श्याम भक्तों ने बाबा श्याम को पालकी में बैठाकर करवाया नगर भ्रमण। कस्बे वासियों ने निशान यात्रा का जगह-जगह किया पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।फाल्गुनी एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। अजीत अस्पताल के पास अजीत पार्क में पूजा-अर्चना व महाआरती के बाद शोभायात्रा शुरू हुई। पालिका अध्यक्ष गीता सैनी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही।श्याम भक्त निकेश पारीक ने बताया कि ये परंपरा काफी पुरानी है। इस यात्रा में महिलाएं और पुरुष निशान लेकर चलते हैं। निशान यात्रा अजीत पार्क से शुरू होकर खेतड़ी कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए श्याम मंदिर पहुंचती है वहां पर बाबा श्याम को निशाना चढ़ाया जाता है।

निशान यात्रा एसडीएम कोर्ट, मुख्य बस स्टैंड, मुख्य बाजार, हनुमानगढ़ी, करोल बाजार, चूड़ी गट्टा और चूना चौक होते हुए बाबा श्याम मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान भक्तों ने रंग-गुलाल उड़ाकर फाग उत्सव मनाया। स्थानीय लोगों ने जगह-जगह फूलों से यात्रा का स्वागत किया।नगर भ्रमण के बाद 51 निशान के साथ पदयात्री खाटू धाम के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर पार्षद लीलाधर सैनी, जय सिंह कुमावत, उमाकांत शर्मा, पीयूष सुरोलिया, प्रदीप पंवार, कैलाश चंद, राधेश्याम शर्मा सिहोड़, अमित सैनी, सुनील सैनी, नरेश कुमार, डॉ.श्याम शर्मा, राजेश कुमावत समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles