[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटू श्याम मेले में तीन दिवसीय सेवा शिविर का समापन:24 घंटे चली चिकित्सा सेवा, श्रद्धालुओं को मिला विश्राम और भोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

खाटू श्याम मेले में तीन दिवसीय सेवा शिविर का समापन:24 घंटे चली चिकित्सा सेवा, श्रद्धालुओं को मिला विश्राम और भोजन

खाटू श्याम मेले में तीन दिवसीय सेवा शिविर का समापन:24 घंटे चली चिकित्सा सेवा, श्रद्धालुओं को मिला विश्राम और भोजन

रींगस : रींगस में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित सरगोठ के रिको मोड़ पर श्री खाटू श्याम एसकेएस इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सहायता के लिए लगाया गया।

तीन दिन तक चले इस शिविर में 24 घंटे सेवाएं प्रदान की गईं। एसोसिएशन के चेयरमैन ललित गोयल और कोषाध्यक्ष मुकेश डीएम जांगिड़ के अनुसार, जयपुर और आसपास के गांवों से आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाएं दी गईं। इनमें चिकित्सा सेवा, विश्राम स्थल, भोजन, अल्पाहार और फलाहार शामिल थे।

मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के 12 से अधिक चिकित्सकों ने शिविर में सेवाएं प्रदान कीं। चिकित्सक टीम ने श्याम पदयात्रियों के पैरों में होने वाले छालों, सूजन और थकान का उपचार किया। श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए भगवान श्रीकृष्ण और राधा की रासलीला का मंचन भी किया गया।

समापन समारोह में उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों को श्याम नाम का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के पदाधिकारी, रीको क्षेत्र के फैक्ट्री मालिक और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान बाबा श्याम का विशेष दरबार सजाकर पूजा-अर्चना भी की गई।

Related Articles