प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व दिवस पर निशुल्क बेबी किट वितरण
प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व दिवस पर निशुल्क बेबी किट वितरण

झुंझुनूं : प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व दिवस पर महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा बीड़ीके अस्पताल के जनाना विंग में नवजात शिशु को 39 बेबी किट का निशुल्क वितरण किया गया। यह बेबी किट है हर महीने की 9 तारीख को मातृत्व दिवस पर महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं के द्वारा निशुल्क वितरण की जाती हैं यह हाइजीनिक है यह नवजात शिशुओ को सुरक्षा प्रदान करती हैं। तथा इस पुण्य कार्य में संस्था अध्यक्ष सत्यदेव दड़िया, नितिन अग्रवाल, अपेक्स ट्रस्टी जाकिर अली सिद्दीकी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर नेमीचंद कुमावत, डॉ संजय खीचड़, डॉक्टर जितेंद्र भांभू, सचिव वीर पुष्कर दत्त जांगिड़, मदन सिंह प्रेमी, वासुदेव शर्मा एवं सुशीला नेहरा सरिता, अस्पताल गार्ड व वार्ड सदस्य उपस्थित थे।