सादुलपुर में हृदय जांच शिविर में 69 मरीजों की जांच:34 मरीजों की ईको और 10 टीएमटी समेत कई जांचें की
सादुलपुर में हृदय जांच शिविर में 69 मरीजों की जांच:34 मरीजों की ईको और 10 टीएमटी समेत कई जांचें की

सादुलपुर : सादुलपुर में निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। झाझरिया हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आयोजित इस शिविर में कुल 69 मरीजों ने लाभ लिया। शिविर में 34 मरीजों की ईको जांच और 10 मरीजों की टीएमटी जांच की गई।
साथ ही सभी मरीजों की जरूरत के अनुसार लिक्विड प्रोफाइल, शुगर, सीबीसी, केएफटी और रक्त जांच भी की गई। शिविर में सभी जांचें निशुल्क थी। श्री बिहारी लाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता-बैंगलोर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।

गुड़गांव के फॉर्टिस हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज धांगड़ ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद झाझड़िया और फिजिशियन डॉ. हिमांशु बेड़वाल भी शिविर में मौजूद रहे।
सेनि. सीएमएचओ एवं मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. जयलाल झाझड़िया ने शिविर का उद्घाटन किया। ट्रस्ट के कोलकाता प्रवासी और सुजानगढ़ के प्रतिनिधि संजय रामपुरिया ने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों के लिए और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
विशेष बात ये रही कि शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों और गरीब तबके की महिलाओं की संख्या अधिक थी। मरीजों की भीड़ के कारण शिविर दिनभर चला और शाम को संपन्न हुआ।