[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में होली का रंगारंग जश्न:बांठिया चौक में रसिया चंग मंडल ने दी धमाल की प्रस्तुति, विधायक मनोज मेघवाल भी पहुंचे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में होली का रंगारंग जश्न:बांठिया चौक में रसिया चंग मंडल ने दी धमाल की प्रस्तुति, विधायक मनोज मेघवाल भी पहुंचे

सुजानगढ़ में होली का रंगारंग जश्न:बांठिया चौक में रसिया चंग मंडल ने दी धमाल की प्रस्तुति, विधायक मनोज मेघवाल भी पहुंचे

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के बांठिया चौक में शनिवार की रात होली का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। रसिया चंग मंडल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक मनोज मेघवाल समेत बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। खड़क सिंह बांठिया के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में युवाओं ने रंगीन फाल्गुनी वस्त्र पहने। उन्होंने चंग बजाते हुए धमाल मचाया। कलाकारों ने लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी। इनमें ‘आज्या र बटेउ खड़ी नीम क तळे’, ‘चांद रो टुकड़ो’ और ‘पतळी कमर म्हारी लुळ लुळ ज्याय’ शामिल थे। बांठिया ने बताया कि शहर के लुहारगाड़ा चौक में 10 मार्च से अखंडानाथ सेवा समिति की ओर से गींदड़ का कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम में उपसभापति अमित मारोठिया, प्रदीप तोदी, रामावतार मंगलहारा, इदरीश गौरी और धर्मेंद्र कीलक शामिल थे। बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।

Related Articles