फतेहपुर में फाल्गुनी मस्ती का रंग:सात टीमों ने ढप-चंग की धुन पर दी शानदार प्रस्तुति, हजारों लोग पहुंचे देखने
फतेहपुर में फाल्गुनी मस्ती का रंग:सात टीमों ने ढप-चंग की धुन पर दी शानदार प्रस्तुति, हजारों लोग पहुंचे देखने

फतेहपुर : फतेहपुर में शनिवार की रात स्वामी ऑयल मिल के पास भव्य ढप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। प्रबुद्धजनों ने ढप-चंग पर थाप मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
आयोजकों ने सभी अतिथियों का साफा और दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। पांच घंटे चले इस कार्यक्रम में सात टीमों ने फाल्गुनी ढप-चंग और बांसुरी की धुन पर प्रस्तुतियां दीं। शेखावाटी के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों लोग कार्यक्रम देखने पहुंचे। समापन पर सभी टीमों को नकद पुरस्कार दिए गए।

पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने कहा कि फाल्गुनी कार्यक्रम शेखावाटी की पहचान है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और लोक कला को जीवित रखने का प्रयास निरंतर करना चाहिए।
कार्यक्रम में सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल और पूर्व पालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में शिव बालाजी ढप मंडली लक्ष्मणगढ़, महादेव ढप मंडली फतेहपुर, गो वत्सव ढप मंडली फतेहपुर, शिव ढप मंडली, लक्ष्मीनाथ विद्यालय बाल कलाकार मंडली, बगड़िया बाल विद्यालय निकेतन ढप मंडली और श्रीनाथ ढप मंडली ने हिस्सा लिया।