किसान सभा ने राजासर पंवारण में बनाई नई कमेटी:श्रीचंद सिद्ध बने अध्यक्ष, उमादत्त पारीक मंत्री; 11 सदस्यीय टीम गठित
किसान सभा ने राजासर पंवारण में बनाई नई कमेटी:श्रीचंद सिद्ध बने अध्यक्ष, उमादत्त पारीक मंत्री; 11 सदस्यीय टीम गठित

सरदारशहर : अखिल भारतीय किसान सभा ने राजासर पंवारण में 11 सदस्यीय नई कमेटी का गठन किया है। श्रीचंद सिद्ध को कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उमादत्त पारीक को मंत्री और केसराराम नायक को उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रेमनाथ को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। कमेटी में सदस्यों के रूप में गुलाबराम सुथार, भादर नाथ, भागीरथ मेघवाल, गुलनाथ, महेंद्र कुमार, राजूराम सारण और मोडूराम को शामिल किया गया है। प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील के सभी गांवों में किसान सभा की कमेटियां बनाई जाएंगी। साथ ही सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति भी तैयार की जाएगी। कार्यक्रम में काशीराम सारण, मानाराम पोटलिया सहित तहसील के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।