उदयपुवाटी की दो छात्राओं का इंस्पायर अवॉर्ड में चयन:10-10 हजार रुपए का मिलेगा पुरस्कार, प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मंच
उदयपुवाटी की दो छात्राओं का इंस्पायर अवॉर्ड में चयन:10-10 हजार रुपए का मिलेगा पुरस्कार, प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मंच

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 6 की दो छात्राओं ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रिया सैनी और खुशी सैनी का इंस्पायर अवॉर्ड के लिए चयन हुआ है। भारत सरकार के वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी विभाग की इस योजना के तहत दोनों छात्राओं को 10-10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर दोनों प्रतिभाशाली छात्राओं का सम्मान किया गया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापक संजना कुमारी ने बताया-इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना विद्यार्थियों के नवाचारों को प्रोत्साहित करने का एक अभिनव कार्यक्रम है। इस योजना में चयनित छात्राओं के मॉडल को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रदर्शित किया जाता है। इससे छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच मिलेगा।