सौंथलिया स्कूल की छात्रा रुचिका का हुआ इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन
सौंथलिया स्कूल की छात्रा रुचिका का हुआ इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : कस्बे की सेठ रामप्रताप सौंथलिया राजकीय उमा विद्यालय की छात्रा रुचिका पुत्री मदनलाल मेघवाल का इंस्पायर अवार्ड योजना में चयन हुआ है। प्रधानाचार्य रामकृष्ण महरिया ने बताया कि छात्रा के नवाचार को स्वीकार कर लिया गया है। योजना में चयनित बाल वैज्ञानिकों को दस-दस हजार रुपए मिलेंगे। इसके बाद जिला स्तरीय प्रदर्शनी और राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में चयनित होने वाले विद्यार्थियों को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए ओर मिलेंगे। महरिया ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड के लिए छात्रा का चयन स्टाफ के सामूहिक प्रयास और कुशल मार्गदर्शन से ही संभव हो पाया है। योजना में चयनित होने पर स्कूल स्टाफ ओर परिजनों ने खुशी का इजहार किया।