[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में सब्जी मंडी व्यापारियों ने बाजार रखा बंद:अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ की कार्रवाई का किया विरोध, 10 बजे बाद खुली अन्य दुकानें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर में सब्जी मंडी व्यापारियों ने बाजार रखा बंद:अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ की कार्रवाई का किया विरोध, 10 बजे बाद खुली अन्य दुकानें

फतेहपुर में सब्जी मंडी व्यापारियों ने बाजार रखा बंद:अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ की कार्रवाई का किया विरोध, 10 बजे बाद खुली अन्य दुकानें

फतेहपुर : फतेहपुर में नगर परिषद द्वारा अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से नाराज सब्जी मंडी के व्यापारियों ने शनिवार को बाजार बंद का आह्वान किया। सुबह सैकड़ों सब्जी और फल विक्रेता इकट्ठा हुए और दुकानें बंद करवाने का प्रयास किया। जिसके बाद सुबह 10 बजे के बाद सिर्फ सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता और ठेले वाले ही बंद में शामिल रहे। बाकी का पूरा बाजार खुला रहा। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि नगर परिषद की कमिश्नर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के नाम पर ठेले वालों को परेशान कर रही हैं।

नाराज सब्जी मंडी के व्यापारियों ने शनिवार को बाजार बंद का आह्वान किया
नाराज सब्जी मंडी के व्यापारियों ने शनिवार को बाजार बंद का आह्वान किया

नगर परिषद के सभापति मुस्ताक अहमद नजमी ने बताया कि शुक्रवार को सब्जी मंडी के व्यापारियों से वार्तालाप के बाद सहमति बन गई थी। उन्होंने कहा कि जब्त किए गए दो ठेले 500 रुपए की रसीद काटकर वापस कर दिए गए थे। उनका कहना है कि वे व्यवस्था को सुधार रहे हैं, ठेलों को हटा नहीं रहे हैं।

व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील बुबना ने भी पुष्टि की कि शुक्रवार को नगर परिषद के साथ सकारात्मक वार्तालाप हुआ था। जब्त ठेलों की वापसी के बावजूद सब्जी मंडी व्यापारियों ने बंद का आह्वान जारी रखा। व्यापारियों ने किसी के साथ जबरदस्ती नहीं की और हाथ जोड़कर समर्थन मांगा, लेकिन बंद का व्यापक असर नहीं दिखा।

Related Articles