भाजपा विधायक का सदन में कमेंट, पाकिस्तानी-पकिस्तानी कहा:विधानसभा में हंगामा; नेता प्रतिपक्ष बोले- मान-सम्मान पर चोट पहुंचाने का किसी को अधिकार नहीं
भाजपा विधायक का सदन में कमेंट, पाकिस्तानी-पकिस्तानी कहा:विधानसभा में हंगामा; नेता प्रतिपक्ष बोले- मान-सम्मान पर चोट पहुंचाने का किसी को अधिकार नहीं

जयपुर : विधानसभा में शुक्रवार को यूडीएच की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा के कमेंट पर भारी हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक रफीक खान अनुदान मांगों पर बोलते हुए शहरी विकास के कामों पर कांग्रेस और बीजेपी राज की तुलना कर रहे थे।
इस दौरान विधायक गोपाल शर्मा ने खड़े होकर पाकिस्तानी-पाकिस्तानी कमेंट करना शुरू कर दिया। गोपाल शर्मा की इस टिप्पणी पर कांग्रेस विधायकों ने भारी विरोध जताया। इस दौरान सदन में हंगामे के हालात बन गए।
इससे पहले बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने गोल्फ क्लब को लेकर यूडीएच मंत्री को घेरा। उन्होंने कहा- पिछले सत्र में आपने कहा था कि गोल्फ क्लब को लेकर तीन घोषणाएं की थीं। दिल्ली की तर्ज पर गोल्फ क्लब चलाने की, क्लब की SOG से जांच कराने की और सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग याचिका को महाधिवक्ता की राय लेकर निस्तारण करवाने की। तीनों ही नहीं हुई।
सराफ ने कहा- तब पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कहा था कि यह नहीं हो सकता। तब मैंने कहा था कि मंत्री जी जो कहते हैं, वो करते हैं। आपने तो बात खराब करवा दी। इस पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से मामला निस्तारण होते ही सारे काम करवा दिए जाएंगे।
यूडीएच की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का जिक्र करने पर काफी देर तक तकरार होती रही। संसदीय कार्य मंत्री ने पलटवार किया।

धारीवाल-खर्रा के बीच जमकर वार-पलटवार चले
इससे पहले यूडीएच और स्वायत्त शासन की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के बीच जमकर वार-पलटवार चले। धारीवाल ने कहा- कांग्रेस राज में 13 लाख पट्टे बांटे गए हैं, आप लोग हर बार जांच करवाएंगे, जांच करवाएंगे की रट लगाए हुए रहते हैं।
उन्होंने कहा- अगर 13 लाख पट्टों में कोई गड़बड़ी है तो जांच क्यों नहीं करवाते? इस पर मंत्री खर्रा ने कहा- एक-एक नगर पालिका से रिपोर्ट मंगवा रहे हैं। धारीवाल ने पलटवार करते हुए कहा- यह टेक्निकल डिपार्टमेंट है और कई बार अनजान हाथों में काम चला जाता है तो उसका सत्यानाश होना तय होता है। यहां पर भी लग रहा है, यही हो रहा है।

नेता प्रतिपक्ष के आपत्ति करने पर उलझे बीजेपी विधायक
बारां में फर्जी पट्टे जारी करने से जुड़े सवाल पर बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की नेता प्रतिपक्ष से नोक-झोंक हो गई। कंवरलाल मीणा ने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जाते-जाते रेवड़ियां बांटी।
इस दौरान फर्जी पट्टे भी बांटे। फर्जी पट्टों के मुकदमे में पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया का भी नाम है। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जो सदन का सदस्य नहीं है, उसका यह नाम नहीं लिया जा सकता।
इस पर कंवरलाल मीणा उनसे उलझ गए और कहा कि आप हर बात में खड़े मत हुआ करो, FIR में उनका नाम है। नेता प्रतिपक्ष की आपत्ति के बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी ने भी कंवरलाल मीणा को टोकते हुए पूर्व मंत्री का नाम नहीं लेने को कहा।