बीआर अंबेडकर पार्क व प्रतिमा होंगे पुराने पी डब्लू डी रेस्ट हाउस की जगह शिफ्ट
बीआर अंबेडकर पार्क व प्रतिमा होंगे पुराने पी डब्लू डी रेस्ट हाउस की जगह शिफ्ट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर अग्रसेन नगर आर ओ बी निर्माण के कारण अम्बेडकर पार्क खुर्द बुर्द व प्रतिमा हटाने व स्थान परिवर्तन के विरोध में सीताराम खटीक ने बताया कि जिला कलेक्टर से बी आर अंबेडकर संघ ने वार्ता की अम्बेडकर पार्क व प्रतिमा से चुरू के सर्व समाज की भावना जुडी है अग्रसेन नगर आर ओ बी निर्माण के कारण अम्बेडकर पार्क व प्रतिमा हटाने के क्रम में अब प्रशासन द्वारा अम्बेडकर पार्क को पूरा खुर्द बुर्द किया जा रहा है व प्रतिमा को अन्दर शिफ्ट करने की तैयारीया चल रही है वो हमें मंजूर नहीं है अम्बेडकर पार्क सर्व समाज के लिए सामाजिक व राजनैतिक गतिविधियों के साथ राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है इस तरहं अम्बेडकर पार्क को खुर्द बुर्द कर प्रतिमा उचित स्थान पर स्थानांतरित करे। वार्ता में जिला कलेक्टर की सहमति से पुराना पि डब्लु डी रेस्ट हाउस अब बनेगा नया डॉ बी आर अम्बेडकर पार्क जिला कलेक्टर से वार्ता के बाद पुराने रेस्ट हाउस वाली जगह पर नए अम्बेडकर पार्क बनाने पर सहमति बनने पर वार्ता सफल हुई। कुछ माह के लिए प्रतिमा कलेक्ट्रेट के अंदर अस्थाई लगेगी फिर अम्बेडकर पार्क तैयार होने पर वहां लगा दी जायेगी। इस वार्ता मे संघ के अध्यक्ष सीताराम खटीक, बजरंग बजाड़, घनस्याम अलवरिया, विनोद खटीक, सुशील चंदेल, विनोद कल्ला, गणेशा राम कल्ला, इंद्राज चंदेल, चांद कल्ला, मुकेश कल्ला, वेदप्रकाश, भंवरलाल बरोड़, सहित संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया।