आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन:ऑनलाइन कार्य के लिए संसाधन और पर्यवेक्षक पदों पर प्रमोशन समेत चार मांग रखी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन:ऑनलाइन कार्य के लिए संसाधन और पर्यवेक्षक पदों पर प्रमोशन समेत चार मांग रखी

सादुलपुर : सादुलपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को महिला एवं बाल विकास अधिकारी के नाम सीडीपीओ सीमा गहलोत को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं की पहली मांग है कि उन्हें ऑनलाइन कार्य के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। बिना संसाधनों के ऑनलाइन कार्य संभव नहीं है। दूसरी मांग में उन्होंने महिला पर्यवेक्षकों के पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बिना किसी शर्त के प्रमोशन देने की बात कही है। तीसरी मांग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्थायी करने के लिए गाइडलाइन बनाने की मांग की गई है। चौथी मांग में महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2023-24 में खिलाड़ी कोटे के खाली पदों को खिलाड़ी कोटे से ही भरने की बात कही गई है।
सीडीपीओ से मुलाकात के दौरान कार्यकर्ताओं ने इन मांगों के जल्द समाधान की अपील की। सीडीपीओ ने आश्वासन दिया कि मांगों को शीघ्र ही उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में निर्मला, सुमित्रा, सारदाभतेरी, सरला और सुनीता मौजूद रहीं।