राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025

पिलानी : श्रीधर विश्वविद्यालय पिलानी में 28 फरवरी 2025 को ’’राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’’ मनाया गया जिसमें विभिन्न रोचक गतिविधियां जैसे गेस्ट लेक्चर, पावरप्वांइट प्रस्तुति, पोस्टर प्रेजंेटेशन, मॉडल प्रेजंेटेशन, निबन्ध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व डॉक्युमेंटरी आदि कार्यक्रम संचालित किए गए, जिनका उदेश्य विद्यार्थियों को वैज्ञानिक नवाचार के प्रति प्रोत्साहित करना था। साथ ही इस अवसर पर डिपॉर्टमेंट ऑफ सांइस एडं टेक्नोलजी, विज्ञान भारती-राजस्थान व अपेक्स विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें श्रीधर विश्वविद्यालय से प्रो. वाइस चांलसर डॉ. ओ.पी. गुप्ता व डीन रिसर्च डॉ. मोहिनी द्विवेदी अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए तथा विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट रजिस्ट्रार ज्योतिका मदान, सहायक प्रवक्ता राजेश कुमार जागिंड व डॉ. निग्रमन बागे द्वारा किया गया जिनमें विद्यार्थीयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, इस मौके पर विश्वविद्यालय के पी.आर.ओ मोहित छाबडा, डीन एकेडमिक डॉ. खुशबू शर्मा, प्रिंसिपल ऑफ फार्मेसी डॉं. नरेन्द्र न्यौला, विभागध्यक्ष इंन्जिनियरिंग यासीन खान, ऐडिमिन सुभाषचन्द्र सैनी, राहुल आदि सभी स्टॉंफगण मौजुद रहै।