सिंघाना के कुठानियां में ग्रामीण फुटबॉल का रोमांचक फाइनल:नीरज की हैट्रिक से ताम्र क्लब ने 3-2 से जीता, 21 हजार का पुरस्कार मिला
सिंघाना के कुठानियां में ग्रामीण फुटबॉल का रोमांचक फाइनल:नीरज की हैट्रिक से ताम्र क्लब ने 3-2 से जीता, 21 हजार का पुरस्कार मिला

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के कुठानियां में नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित एकल ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह में विकास अधिकारी दारा सिंह मुख्य अतिथि रहे। पूर्व सरपंच रामस्वरूप और गुरूदयाल विशिष्ट अतिथि थे। डॉ बलराम तातीजा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
प्रतियोगिता के फाइनल में ताम्र क्लब कॉपर और मेहाड़ा गुजरवास की टीमें आमने-सामने थीं। नेशनल प्लेयर महेंद्र कसाना ने बताया कि ताम्र क्लब के खिलाड़ी नीरज निर्वाण ने हैट्रिक लगाई। इससे ताम्र क्लब ने 3-2 से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया।
मुख्य अतिथि दारा सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि जीत-हार से ज्यादा खेल के मूल्य महत्वपूर्ण हैं। खेल से अनुशासन, सहयोग और संघर्ष की सीख मिलती है। विजेता ताम्र क्लब को 21 हजार रुपए का पुरस्कार मिला। उपविजेता मेहाड़ा गुजरवास को 11 हजार रुपए दिए गए। नीरज निर्वाण को बेस्ट प्लेयर और धर्मेश को बेस्ट गोलकीपर चुना गया।
कार्यक्रम में नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुर्जर, हंसराज, मातादीन कसाणा, रामनिवास कोच, गोलु फौजी, रामरतन, संजय कुमार, अनिल कुमार, देशराज, मिंटू, जीतू, गीलू, राजेश कसाणा, जीतू, दीपेंद्र, विकास, ओमप्रकाश समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। रैफरी घम्मन लाल और प्रमोद कुमार ने मैच का संचालन किया।